सहरसा : डेमू ट्रेन की चाल में नहीं हो रहा सुधार, रोज हो रही लेट
समस्तीपुर से सहरसा आने वाली डेमू ट्रेन की चाल में सुधार नहीं हो रहा है। शनिवार को भी समस्तीपुर से डेमू ट्रेन (63345) दो घंटे 12 मिनट विलंब से सहरसा स्टेशन पहुंची।
समस्तीपुर से ट्रेन लेट से आने के कारण सहरसा से खुलने में भी विलंब हुई। सहरसा से डेमू ट्रेन 12 मिनट की देरी से खुली। जयनगर से जानकी एक्सप्रेस फिर विलंब से आई। जानकी एक्सप्रेस एक घंटा चार मिनट की देरी से सहरसा स्टेशन पहुंची। सहरसा स्टेशन से मनिहारी के लिए 55 मिनट की देरी से खुली। ट्रेन के विलंब परिचालन से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। ट्रेन के आगमन की जानकारी के लिए परिजनों की भी भीड़ सहरसा स्टेशन के पूछताछ काउंटर पर लगी रही।
Source-HINDUSTAN