
दत्तक ग्रहण संस्थान, सहरसा में पालित 3 मास की बच्ची कलकत्ता से आए निःसंतान दंपति को दिया
आज दत्तक ग्रहण संस्थान, सहरसा में पालित 3 मास की बच्ची ममता को दत्तक नियमावली के अनुसार आज ठाकुर पुकुर, 24 परगना, कलकत्ता से आए निःसंतान दंपति सोमा एवं कृष्णेंदु चक्रवर्ती को जिला पदाधिकारी,श्री कौशल कुमार के हाथों से दत्तक में दिया गया।