सहरसा में वकील की हत्या, कोर्ट जाने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली
सहरसा में बेखौफ बदमाशों ने वकील की हत्या कर दी. घर से कोर्ट जाने के दौरान उसे गोली मारी गई है.
सहरसा: बिहार के सहरसा में वकील की हत्या से हड़कंप मच गया है. अपराधियों ने इस खूनी वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब वह ट्रेन पकड़ने के लिए सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन जा रहे थे. परिजनों के मुताबिक वह ट्रेन से सहरसा जा रहे थे. सहरसा सिविल कोर्ट में वह प्रैक्टिस करते थे.
सिमरी बख्तियारपुर में वकील की हत्या: मृतक की पहचान सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले दुलारचंद्र शर्मी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि जो रोजाना की तरह आज भी कोर्ट जाने के लिए घर से निकले थे. सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर सहरसा जाते लेकिन रास्ते में ही अपराधियों ने उनको गोली मार दी.