कैंसर से पीड़ित महिला की मौत
किशनगंज। टेढागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटगांव पंचायत के फूलबाड़ी निवासी महिला की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतकर तारा देवी(40) कैंसर से पीड़ित थी। तारा देवी का महावीर कैंसर संस्थान पटना इलाज चल रहा था। इस बीच वह त्योहार को लेकर अपने घर आई थी। भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष मोहन देव पंडित की धर्म पत्नी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। उन्हें दो बेटा व एक बेटी है। तारा देवी के निधन पर भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।
स्रोत-जागरण