
सहरसा : सीएए के विरोध में मानव कतार
नागरिकता संसोधन कानून, एनपीआर व एनआरसी के खिलाफ वामदलों के आह्वान पर शनिवार को मानव कतार का आयोजन किया गया। मानव कतार सुबह 11 से 12 बजे दिन तक अम्बेडकर चौक से शुरू होकर वीर कुंवर सिंह चौक सहित अन्य सड़कों पर लगाई गई।
इसका समर्थन सीपीआई, सीपीएम, माले सहित कांग्रेस, राजद, लोजद, हम, वामसेफ, भीम आर्मी व अन्य दलों ने किया। इस मौके पर वक्ताओं ने संविधान बचाओ, देश बचाओ, धर्मनिरपेक्ष बचाओ, नागरिकता संसोधन कानून रद्द करो, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्ट्रर व एनआरसी लागू करने के नारे लगाते रहे। वक्ताओं ने कहा कि नागपुर के इशारे पर चलने वाली केंद्र की मोदी सरकार ज्वलंत मुद्दों को दरकिनार कर धर्म के नाम पर देश को बांटने की साजिश कर रही है।
Source-HINDUSTAN