
सहरसा जिले के सोनवर्षा प्रखंड कार्यालय का काम कई वर्षों से दूसरे विभाग के भवन में चल रहा है।सीईओ एवम बीडीओ का कार्यालय स्वयं सहायता समूह प्रक्षीक्षण भवन में,बाल मनोरंजन साला भवन में अंचल कार्यालय का काम किया जा रहा है।इस बाबत जब प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री K P मिश्र से बात की गई तो बताया की प्रखंड कार्यालय भवन का निर्माण करवाया जा रहा है।जैसा की तस्वीर में दिखाया जा रहा है सवाल उठता है की इस भवन का भी तो मरम्मत करवाया जा सकता था,अगर मरम्मत नहीं हुआ तो फिर ये भवन किस काम आएगा।सरकार को या विभाग को इसके उपर भी ध्यान देने की जरूरत है।