Home खास खबर निर्भीक होकर मतदाता बूथों पर डालें वोट

निर्भीक होकर मतदाता बूथों पर डालें वोट

0 second read
Comments Off on निर्भीक होकर मतदाता बूथों पर डालें वोट
0
213

निर्भीक होकर मतदाता बूथों पर डालें वोट

शुक्रवार को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर गुरुवार को महिषी और नवहट्टा में शांति समिति की बैठक हुई। महिषी प्रखंड परिसर में हुए बैठक में सदर एसडीओ शम्भूनाथ झा एवं एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने कहा कि मतदाता निर्भीक होकर अपने मतदान केंद्रों पर जाकर वोट डालें।

उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। यदि कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी हो रही है, तो इसकी सूचना प्रशासन को तत्क्षण दे, हमलोग पूरी तरह सहयोग के लिए खड़े रहेंगे। बैठक में बीडीओ परशुराम सिंह, महिषी थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, बीसीओ शैलेन्द्र साह, सन्तोष कुजूर, सन्तोष संगम व अन्य मौजूद थे।

इधर नवहट्टा थाना परिसर में हुए शांति समिति की बैठक में एसडीओ एवं एसडीपीओ ने कई निर्देश दिए। शुक्रवार को होने वाली पैक्स चुनाव को लेकर सभी अभ्यर्थियों से शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान करवाने में सहयोग देने को कहा। मौके पर बीडीओ विवेक रंजन, सीओ अबु अफसर, थानाध्यक्ष सुमन कुमार यादव, डरहार ओपी अध्यक्ष विनोद कुमार सहित अभ्यर्थी सुशील कुमार झा, अश्फाक आलम खां, गुंजेश्वर यादव, हीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, राजु यादव, देवेंद्र कुमार यादव, ओमप्रकाश यादव, रामकुमार यादव, तेज नारायण यादव सहित सभी अभ्यर्थी मौजूद थे।

महिषी में आज 41 मतदान केंद्रों पर होंगे चुनाव: शुक्रवार को प्रखंड के 41 मतदान केंद्रों पर 15 पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष पद सहित सदस्य पद के लिए वोटिंग कराया जाएगा। बीडीओ परशुराम सिंह से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के 15 पंचायतों में कुल 44 प्रत्याशी पैक्स अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं। बघवा, वीरगांव, मनोबर, तेलवा पश्चिमी, भेलाही, महिसरहो एवं सिरवार वीरवार में तीन तीन, कुंदह, घोंघेपुर, आरापट्टी, झाड़ा, महिषी उत्तरी एवं महिषी दक्षिणी में दो दो तथा तेलवा पूर्वी एवं नहरवार में चार चार मतदान केंद्र बनाया गया है।

Source-HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…