Home सहरसा बाइक की ठोकर से महिला की मौत

बाइक की ठोकर से महिला की मौत

1 second read
Comments Off on बाइक की ठोकर से महिला की मौत
0
343

बाइक की ठोकर से महिला की मौत

जलई थाना क्षेत्र पुनाच स्थित बचेश्वर नाथ महादेव मंदिर के निकट गंडौल बिरौल सड़क संख्या 17 पर मोटरसाइकिल की ठोकर से वीरगांव पंचायत के बहादुर साह की 56 वर्षीया पत्नी राधा देवी का घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि इस घटना में मृतका की पुत्रबधू करीब 38 वर्षीया रेशमा देवी गम्भीर रूप से घायल हो गई।

दुर्घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने राजद नेता राजकुमार सिंह उर्फ बम सिंह, पूर्व मुखिया समरेंद्र सिंह की अगुवाई में रोड नम्बर 17 को दो घण्टे से अधिक समय तक जाम कर विरोध करते रहे। जामकत्र्ता मृतका को आपदा मद से सहायता देने सहित सड़क पर चलने वाले वाहनों के स्पीड को नियंत्रित करने की मांग करते रहे। जलई थानाध्यक्ष अनिल सिंह की मौजूदगी में बीडीओ परशुराम सिंह ने जामकत्र्ताओं को शीघ्र मुआवजा राशि दिलाने की दिशा में पहल का आश्वासन देकर जाम खत्म कराया।

मिली जानकारी के अनुसार राधा देवी मंदिर पूजा सहित ब्राह्मण भोजन करने गयी थी। इसी क्रम में कुछ आवश्यक पूजन सामान लेने के लिए वह अपनी बहू के साथ सड़क पार कर रही थी। सड़क पार करने के दौरान बिरौल की ओर तेज गति से जा रही मोटरसाइकिल ने उन्हें ठोकर मार दिया। ठोकर मारने के बाद मोटरसाइकिल सवार भाग गया। इधर ठोकर से बुरी तरह जख्मी हो गयी राधा देवी का घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं उनकी बहू को भी गंभीर चोट लगी है।

घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। करीब दो घण्टे बादबीडीओ के आश्वासन पर जाम खत्म हुआ। उसके बाद जलई पुलिस ने लास को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर बाद में घटनास्थल पर पहुंचे वीरगांव एवं बघवा पंचायत के मुखिया शिवेंद्र सिंह जीसू एवं चिरंजीव चौधरी, प्रमुख बैजनाथ कुमार विमल, सरपंच कमलेश कुमार, रामबिनोद यादव, केवल राय ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दिया।

सहरसा के राजद विधायक एवं कांग्रेस नेता भी जाम में फंसे : गंडौल बिरौल सड़क पर हुए एक्सीडेंट के बाद सड़क जाम का सहरसा के राजद विधायक अरुण यादव एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. तारानंद सादा भी फंसे रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सहरसा विधायक पटना तो कांग्रेस नेता दरभंगा जा रहे थे। इसी रोड से जाने के कारण उन्हें भी जाम खत्म होने तक सड़क जाम में फसना पड़ा। इन नेताओं ने भी मृतका के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया। लोगों ने कहा कि इस मार्ग में वाहनों को बेतहाशा गति में चलाया जाता है जिसपर नियंत्रण लगाने की जरूरत है।

Source -HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…