Home सहरसा Bihar Special Train: अब दो फेरों में चलेगी अमृतसर-सहरसा-वाया गोरखपुर ट्रेन, जानें समय-तिथि और रूट

Bihar Special Train: अब दो फेरों में चलेगी अमृतसर-सहरसा-वाया गोरखपुर ट्रेन, जानें समय-तिथि और रूट

13 second read
Comments Off on Bihar Special Train: अब दो फेरों में चलेगी अमृतसर-सहरसा-वाया गोरखपुर ट्रेन, जानें समय-तिथि और रूट
0
12

Bihar Special Train: अब दो फेरों में चलेगी अमृतसर-सहरसा-वाया गोरखपुर ट्रेन, जानें समय-तिथि और रूट

Bihar Special Train: दिवाली और छठ महापर्व के समय बिहार आने वाली ट्रेनों में हो रही भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने अमृतसर-सहरसा-अमृतसर वाया गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी चलवाने का निर्णय लिया है.

Bihar Special Train: भारतीय रेलवे दिवाली एवं छठ पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04662/04661 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर वाया गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी का संचलन अमृतसर से 29 अक्टूबर एवं 03 नवम्बर को तथा सहरसा से 31 अक्टूबर एवं 05 नवम्बर को चलवाएगी.

कहां-कहां रुकेगी

गाड़ी संख्या 04662 अमृतसर-सहरसा पूजा विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर एवं 03 नवम्बर को अमृतसर से 2010 बजे प्रस्थान कर व्यास से 20.42 बजे, जलंधर कैंट से 21.17 बजे दूसरे दिन अम्बाला कैण्ट से 00.40 बजे, गोण्डा से 14.20 बजे, गोरखपुर से 17.20 बजे, सीवान से 19.22 बजे, छपरा से 20.30 बजे, हाजीपुर से 21.50 बजे, मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे, तीसरे दिन समस्तीपुर से 00. 10 बजे, बरौनी से 01.15 बजे, बेगूसराय से 01.35 बजे, खगड़िया से 02.12 बजे, तथा सिमरी बख्तियारपुर से 03.30 बजे छूटकर सहरसा 05.00 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 04661 सहरसा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर एवं 05 नवम्बर को सहरसा से 10.00 बजे प्रस्थान कर बरौनी से 13.00 बजे, समस्तीपुर से 14.20, मुजफ्फरपुर से 15.25 बजे, हाजीपुर से 16.25 बजे, छपरा से 18.10 बजे, सीवान से 18.57 बजे, गोरखपुर से 21.00 बजे, गोण्डा से 23.15 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 02.00 बजे तथा व्यास से 17.37 बजे छूटकर अमृतसर 18.20 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 13, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

बिहार में C वोटर के सर्वे में नीतीश को झटका, लालू के लाल के हक में दिखी प्रदेश की जनता

बिहार में C वोटर के सर्वे में नीतीश को झटका, लालू के लाल के हक में दिखी प्रदेश की जनता Bih…