दीपावली व छठ में विशेष पल्स पोलियो अभियान
दीपावली व छठ महापर्व को लेकर जिले में विशेष पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत शुक्रवार को की गयी । जो कि 11 दिनों तक चलेगा। इससे त्यौहार के दौरान जिले में बाहर से आने व जिले से कहीं बाहर जाने वाले बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा सकेगी।अभियान के क्रम में वैसे चिह्नित स्थान जहां से बाहर के बच्चे जिले मे प्रवेश करेंगे तथा जिले से प्रखंड व संबंधित गांव में प्रवेश करेंगे। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमाार विवेकानंद ने बताया कि दीपावली व छठ महापर्व के दौरान बड़ी संख्या में वैसे परिवार अपने गृह जिला लौटते जो स्थायी तौर पर यहां निवास नहीं करते हैं। इससे पोलियो संक्रमण के फिर से प्रसार का खतरा है। लिहाजा एक्सपर्ट एडवाइजरी ग्रुप की अनुशंसा पर जिले में विशेष पोलियो अभियान संचालित किया जा रहा है । अभियान के क्रम में वैसे चिह्नित स्थान जहां से बाहर के बच्चे जिले मे प्रवेश करेंगे तथा जिले से प्रखंड व संबंधित गांव में प्रवेश करेंगे। जिले में 21 से 31 अक्टूबर के बीच 90 ट्रांजिट टीम प्रतिनियुक्त कर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। 30 एवं 31 अक्टूबर को महत्वपूर्ण छठ घाटों पर 89 ट्रांजिट टीम के द्वारा बच्चों को दवा पिलाने का इंतजाम रहेगा। इसके पर्यवेक्षण के लिए जिले में 21 सुपरवाइजर प्रतिनियुक्त किए गए हैं । इस अभियान मे डब्ल्यूएचओ तथा यूनिसेफ संस्था के प्रतिनिधि सहयोग कर रहे हैं।