बैजनाथपुर मानव श्रृंखला को सौर बाजार के प्रखंड दल बल के साथ पूरे क्षेत्र चक्कर लगाते
बैजनाथपुर मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए सौर बाजार के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी सौर थाना के प्रभारी और बैजनाथ पुर शिविर प्रभारी अपने दल बल के साथ पूरे क्षेत्र का दौरा करते रहे जिससे किसी प्रकार का अनहोनी नहीं हो मुख्य सड़क पर चलने वाले हर छोटे बड़े वाहनों को दिन के 10.30 बजे से ही बंद कर दिया गया था एम्बुलेंस की गाड़ी सभी सुविधा से युक्त मुख्य सड़क पर चक्कर लगाते रहे लगभग कहीं से किसी प्रकार का सूचना समाचार लिखे जाने तक नहीं प्राप्त हुआ मानव श्रृंखला का लाइन तिलावे नदी से लेकर साबैला चौक तक बिल्कुल भरा हुआ था सबेला चौक सौर बाजार प्रखंड का सीमा पड़ता है उसके बाद मधेपुरा जिला का सीमा शुरू होता है कुछ जगह पर दोनों तरफ से लाइन लगा हुआ था क्योंकि जगह छोटा पड़ गया था मानव श्रृंखला में सभी पंचायतों के महिला पुरुष के साथ साथ बच्चे भी बाग लिए थे
SEEMANCHAL LIVE