देशी कट्टे के साथ एक गिरफ्तार
सहरसा। मोहनपुर अरसी मार्ग पर गुरुवार दोपहर पूर्व की रंजिश को लेकर जान मारने की नियत से देशी कट्टा लिए युवक को एक बाइक सवार दुकानदार ने अन्य लोगो की मदद से पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार गुरुवार दोपहर काशनगर ओपी क्षेत्र के अरसी गांव निवासी आशीष कुमार यादव अपने एक अन्य सहयोगी के साथ बाइक पर सवार हो कर निजी काम से मोहनपुर जा रहा था। अरसी मोहनपुर मार्ग स्थित जिलेबी पेड़ के निकट देशी कट्टा लिए खड़े युवक भस्ती गांव निवासी पवन कुमार ने जान मारने की नियत आशीष के ऊपर देशी कट्टा तान दिया। इसी दौरान आशीष ने हिम्मत कर पवन अपने अन्य सहयोगी की मदद से पकड़ लिया तथा देशी कट्टा व एक जिदा कारतूस छीन काशनगर ओपी पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुँची काशनगर ओपी पुलिस ने युवक को पकड़ सोनवर्षा राज थाना पुलिस के हवाले कर दिया। इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष मो अकमल हुसैन ने बताया कि बरामद देशी कट्टा व एक जिदा कारतूस को जब्त करने सहित युवक को हिरासत में लेकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
स्रोत-दैनिक जागरण