Home सहरसा हथियारबंद बदमाशों ने ट्रक चालक से छीने रुपये

हथियारबंद बदमाशों ने ट्रक चालक से छीने रुपये

0 second read
Comments Off on हथियारबंद बदमाशों ने ट्रक चालक से छीने रुपये
0
194

हथियारबंद बदमाशों ने ट्रक चालक से छीने रुपये

सोनवर्षा बैजनाथपुर मुख्य मार्ग पर शाहपुर नवटोलिया गांव के समीप बीते गुरुवार की देर रात मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने एक ट्रक चालक के साथ मारपीट कर पंद्रह हजार रुपए लूट कर फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई।

खगड़िया जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत बेला पिरनगरा गांव निवासी ट्रक चालक वशिष्ट कुमार ट्रक नंबर बीआर 19 जीए 2123 लेकर सहरसा से भागलपुर जा रहा था कि सोनवर्षा बैजनाथपुर मुख्य मार्ग पर शाहपुर नवटोलिया गांव के समीप दो बाईक पर सवार चार हथियारबंद बदमाशों ने हथियार के बल पर ट्रक को रोककर चालक के साथ मारपीट कर पंद्रह हजार रुपए नगदी लूट कर फरार हो गया।

लूट के दौरान चालक के विरोध करने पर बदमाशों ने हथियार के बट से चालक के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटनास्थल पर पहुंची सोनवर्षा थाना पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवर्षा मे भर्ती कराया गया। मालूम हो कि उक्त मुख्य मार्ग पर इन दिनों क्षेत्र के डुमरा चौक से शाहमौरा गांव के बीच छोटी बडी वाहन चालकों से लूटपाट की घटना में काफी इजाफा हो गया है। सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष मो अकमल हुसैन ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…