कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देंगे फैसिलेटर
सहरसा समेत सूबे के 29 जिलों में प्रचार प्रसार कर कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए फैसिलेटर बहाल होंगे। बिहार कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान(बामेती) ने संविदा के आधार पर फैसिलेटर की बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किया है।
फैसिलेटर की बहाली एक वर्ष के लिए होगी। अगले वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए उपलब्ध प्रदर्शन और लक्ष्य के आधार पर नवीनीकरण किया जा सकता है। फैसिलेटर पद पर नियुक्ति के लिए जरूरी कागजातों के साथ 26 नवंबर तक आवेदन परियोजना निदेशक आत्मा के यहां हाथों हाथ या पंजीकृत या रजिस्ट्री डाक के जरिये जमा किया जा सकता है। साक्षात्कार की तिथि 28 नवंबर तय की गई है। साक्षात्कार जिला कृषि पदाधिकारी के कार्यालय में गठित समिति द्वारा आयोजित किया जायेगा। अगर फैसिलेटर पद पर नियुक्ति के लिए कोई आवेदन नहीं मिलेगा तो उस स्थिति में फिर से आवेदन लेते चयन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी।
एक जिला के लिए ही कर सकते आवेदन: कोई भी आवेदक एक जिला के लिए ही आवेदन कर सकते हैं। ऐसा निकाली गई नियुक्ति प्रक्रिया के लिए तय किये गये नियम में दर्शाया गया है। चयन प्रक्रियाओं से संबंधित जानकारी बामेती की वेबसाइट पर ऑनलाइन देखा जा सकता है। निदेशक बामेती या संबंधित जिले के परियोजना निदेशक आत्मा कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
कौन कर सकता है आवेदन: कृषि या संबंद्ध क्षेत्रों में न्यूनतम 5 वर्ष के अनुभव के साथ कृषि या बागवानी में स्नातक या स्नातकोत्तर होना चाहिए। कृषि विभाग, एसएयूएस या केवीकेएस में पर्याप्त क्षेत्र के अनुभव के साथ करीब 20 वर्षों का अनुभव रखने वाले कृषि स्नातकों को वरीयता दी जायेगी। आवेदक की आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।