प्रशासन और समिति ने शुरू की घाटों की सफाई
नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में छठ को लेकर स्थानीय समितियों व प्रशासन ने छठ घाटों की सफाई का काम शुरू कर दिया है।
शहर के तकरीबन छोटे-बड़े तीस पोखरों की सफाई का काम नगर परिषद के कर्मियों द्वारा किया जा रहा है। दो फेज में काम चालू किया गया है। दिवाली से पूर्व सभी पोखरों में उगे झाड़ व जंगल की सफाई की जा रही है। दिवाली के बाद सभी पोखरों में जाल डालकर सफाई की जाएगी। इसके बाद ब्लीचिंग पाउडर व चूना डाला जाएगा।
मत्स्यगंधा झील में दो दिनों से साफ सफाई का काम जारी है। कहरा कुटी तालाब की भी सफाई की जा रही है। वहीं जायसवाल पोखर की सफाई का काम हो चुका है। आरएम कॉलेज पोखर की सफाई जारी है। मसोमात पोखर में जाल डालने का काम बाकी है,जबकि पासवान टोला स्थित पोखर की भी सफाई की जा रही है। सतपोखरिया में भी जाल डालने का काम बाकी है। नंदन सिंह पोखर, सहरसा बस्ती पोखर सहित अन्य पोखर में साफ सफाई की गई है।
शहर के पूरब बाजार स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में जायसवाल पोखर में सफाई की गयी। वार्ड पार्षद के संयोजन में स्थानीय युवाओं व नप के सफाई कर्मी तालाब में उगे झाड़ जंगल की साफ-सफाई की। कुछ लोग अपने-अपने घरों के छत पर भी तालाब का शक्ल बनाकर अर्घ्य देते हैं। इसके लिए कई लोग छत के ऊपर तालाब बनाना शुरू कर दिये हैं। छठ घाटों तक जाने और आने में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए विभिन्न तालाब पथों की सफाई व रोशनी की व्यवस्था की जाएगी।
स्रोत-हिन्दुस्तान