स्वास्थ्यकर्मियों ने किया प्रदर्शन
बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकेर कर्मियों ने प्रदर्शन किया। शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय में प्रदर्शन के बाद दिये गये धरना में कर्मियों ने कहा कि कर्मचारियों के प्रयास के चलते सरा बिहार के गरीब जनमा को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में सफल हुई है। इसके बावजूद स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन, मानदेय, प्रोत्साहन राशि का भुगतान आवंटन के अभाव में तथा आवंटन रहने पर भी विभाग में व्याप्त लालफीताशाही के कारण समय पर नहीं मिल पा रहा है।
कर्मियों ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से बिहार जनता को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा सरकारी संस्थानों में सरकारी चिकित्सक एवं कर्मचारी के द्वारा उपलब्ध कराये जाने, जनसंख्या अनुपात में स्वास्थ्य उप केंद्रों से लेकर मेडिलक कॉलेज अस्पतालों को सृजित कर जनसंख्या के अनुसार पदों का सृजन का नियमित नियुक्ति की जाने, स्वास्थ्य सहेली व आयुष्मान मित्र के पद सृजित करते हुए उन पदों के विरूद्ध आशा, ममता, कुरियर की सेवा स्थायी करते हुए न्यूनतम 18 सौ रूपए वैधानिक मजदूरी का भुगतान करने, वरीय फार्मासिस्टों नियमित सहित विभिन्न 53 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। संयुक्त जिला मंत्री संजय कुमार सिंह ने बताया कि धरना प्रदर्शन में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों, संविदा पर कार्यरत पारा मेडिकल एवं नर्सिग कर्मियों, आशा, ममता, कुरियर, 102 एंबुलेंस चालक, टेक्निशियन, स्वास्थ्य समिति कर्मी सहित अन्य थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान