Home सहरसा बारिश से शहर की सड़कों पर जलजमाव

बारिश से शहर की सड़कों पर जलजमाव

3 second read
Comments Off on बारिश से शहर की सड़कों पर जलजमाव
0
565

बारिश से शहर की सड़कों पर जलजमाव

शनिवार को दिन भर रुक-रुक कर हो रही बारिश से शहर की सड़कों पर जलजमाव हो गया है। इस कारण शहरवासियों की परेशानी बढ़ गई है।

दिन के साढ़े 10 बजे के बाद अचानक शुरू हुई बारिश जो शाम तक रुक-रुक कर होती रही। बारिश से मौसम में बदलाव आ गया। लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। शाम में आकाश में बादल छाये रहने से अनुमान लगाया जा रहा कि रात में भी बारिश होगी। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार लगभग दो घंटे में 52 एमएम बारिश हुई। बारिश के कारण शहर की सड़कों पर जलजमाव होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। विगत दो दिन पूर्व हुई बारिश के बाद कई मोहल्ले की सड़कों पर पानी जमा था लेकिन फिर से बारिश के बाद सड़क पर और अधिक पानी जमा हो गया है। इस कारण मोहल्लेवासियों को पानी में चलकर आवागमन करना पड़ रहा है। नगर परिषद द्वारा जलनिकासी की व्यवस्था नहीं किये जाने से मोहल्ले के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इधर मुख्य सड़क पर मीरटोला, रिफ्यूजी चौक, बाबाजी कुटी सहित हटिया गाछी समीप सड़क में बने बड़े-बड़े गड्ढे में पानी भर जाने से वाहन चालकों को सड़क का पता नहीं चल रहा है।

ई-रिक्शा पलटने से कीचड़मय हो गये लोग : बाबाजी कुटी के समीप शनिवार की दोपहर पानी व कीचड़ भरे गड्ढे में सवारी से लदी ईिरक्शा पलट गई। हालांकि पानी व कीचड़ रहने के कारण लोगों को चोटें तो नहीं आई लेकिन सभी लोग कीचड़ में लथपथ हो गये। लोगों में आक्रोश व्याप्त है कि संवेदक द्वारा अबतक गड्ढे को नहीं भरा गया है। लोगों का कहना है कि सड़क का निर्माण किया जा रहा है। सड़क निर्माण में गड्ढे भी भरे जायेंगे। अगर सड़क निर्माण से पूर्व गड्डे को भर दिया जाता तो लोगों को परेशानी नहीं होती।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…