निर्माण के देवता विश्वकर्मा की आज होगी पूजा
विश्वकर्मा पूजा मंगलवार को घूम-धाम से मनाया जायेगा। विश्वकर्मा पूजा को लेकर लोगों की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। लोग अपने घर में रखे मशीन, गाड़ी, इलेक्ट्रॉनिक सामानों की साफ-सफाई करने में जूटे रहे। मुर्तिकार विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे रहे। विश्वकर्मा पूजा की तैयारी को लेकर वाहनों से जुड़े विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठान, गैरेज, आदि जगहों पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गयी है। लोग बाजारों में पूजा की सामग्री, फल-फूल की खरीदारी करने में लगे रहे।बाजारों में पूजा सामग्री एवं फल-फूल, मिठाई आदि की दुकानें पर लोगों की भीड़ लगी रही। 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की पूजा सभी लोहे या धातु के सामान बनाने व बेचने वाले औद्योगिक प्रतिष्ठानों, वाहन मालिकों तथा इलेक्ट्रानिक्स पार्ट्स के दुकानदारों द्वारा की जाती है।निर्माण के देवता व ब्रह्मा के सुपुत्र विश्वकर्मा को आदि शिल्पी कहा जाता है।जिनके अविष्कारों का कोई तोड़ नहीं था। देवताओं के अस्त्र-शस्त्र से लेकर उनकी सुख सुविधा के सारे उपकरणों-वस्तुओं का निर्माण भगवान विश्वकर्मा ने किया था। महाभारत काल में भगवान विश्वकर्मा ने महाराजा युधिष्ठिर के राजमहल इन्द्रप्रस्थ का निर्माण किया था।
स्रोत-हिन्दुस्तान