Home सहरसा नगर परिषद: ईओ के खिलाफ मोर्चा खोला

नगर परिषद: ईओ के खिलाफ मोर्चा खोला

0 second read
Comments Off on नगर परिषद: ईओ के खिलाफ मोर्चा खोला
0
290

नगर परिषद: ईओ के खिलाफ मोर्चा खोला

नगर परिषद में योजनाओं को लेकर बवाल मचा हुआ है। परिषद की बैठक में कई सदस्यों के बहिष्कार के बाद 22 वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

गुरुवार को नप उपसभापति सहित अन्य सदस्यों ने कोसी प्रमंडलीय आयुक्त को आवेदन देकर एक ही कंपनी को विभिन्न सामग्री आवंटित करने का ईओ पर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। दिये आवेदन में कहा है कि ईओ द्वारा मनमाने रूप से जेएमडी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा. लिमिटेड सुपौल को डोर टू डोर कचरा उठाव, सभी तरह के उपकरण के अलावा विभिन्न सामग्रियों का आवंटन कर दिया गया है।

वार्ड पार्षदों का कहना है कि जेएमडी इंफ्रास्ट्रक्चर एनजीओ जो कागज पर है। बोर्ड में इस कंपनी का कोई भी प्रस्ताव पास नहीं कराया गया। सदस्यों ने कहा कि हाईकोर्ट द्वारा हटाये जाने के बाद भी कर्मचारी को रखकर सफाई कर्मचारी के रूप में फर्जी तरीके से एनजीओ द्वारा रखकर भवन निर्माण मानचित्र और म्यूटेशन से संबंधित कार्य करवाया गया।

इस मद के करोड़ों रुपये राजस्व की राशि लगभग पांच वर्षो से जमा नहीं कराया गया। नगर परिषद में तीन करोड़ की लागत से बन रहे नगर सरकार भवन से पूर्व टाउन हॉल बिल्डिंग के लगभग 50 लाख की साम्रगी का अता पता नहीं है। प्रखंड उच्च मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक को नियम नहीं रहने के बाद भी नगर इकाई के लिए शिक्षक नियोजन इकाई में प्रतिनियुक्त कर लिया गया है। विभिन्न तरह के छह मामलों की जांच की मांग वार्ड पार्षदों ने आयुक्त से की है।

आवेदन देने वालों में वार्ड पार्षद : नप उपसभापति उमेश यादव, वार्ड 2 के रेशमा शर्मा, वार्ड 15 के रौशन आरा, वार्ड 8 के लक्ष्मी देवी, वार्ड 9 के सोनी महेन्द्र शर्मा, वार्ड 35 के अरूण कुमार निराला, वार्ड 7 के संतोष कुमार, वार्ड 13 के वीरेन्द्र पासवान, वार्ड 14 के सुशांत सुमन, वार्ड 26 के रेखा देवी, गौरव कुमार, वार्ड 24 के कैलाश रजक, कुमारी सिद्धीप्रिया, वार्ड 12 के राजेश कुमार सिंह, वार्ड 33 के निर्मला देवी, वार्ड 34 के दिनेश यादव, वार्ड 32 के वार्ड पार्षद, वार्ड 40 के खैतुन, वार्ड 37 के रिंकु देवी, वार्ड 19 के भारती झा, डेजी भारती सहित 22 वार्डो के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन आयुक्त को दिया है।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…