असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है विजयादशमी
सहरसा। असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजयादशमी धूमधाम के साथ संपन्न हो गया। जिले भर में दशहरा पर्व भक्ति व उपासना के बीच आयोजित की गई। शहर के कालेज गेट स्थित पूर्वाचंल दुर्गा मंदिर द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एमएलटी कॉलेज मैदान में रावण वध को देखने हजारों की भीड़ जुटी थी। रावण वध कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, डीडीसी राजेश कुमार सिंह, एसडीओ शंभूनाथ झा, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, आदि ने संयुक्त रूप से तीर रूपी आतिश चलाकर रावण का वध कर किया। नगाड़ा की आवाज पर कलाकारों की टोली ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने शहरवासियों को दशहरा पर्व की बधाई देते हुए कहा कि बुराईयों पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा है। इसलिए इस अवसर पर लोगों को बुराई छोड़ अच्छाई का साथ देने का संकल्प लेना चाहिए। इस कार्यक्रम में भीड़ को नियंत्रित करने में सदर थाना की पूरी टीम कार्यक्रम के अंत तक सक्रिय रहे। महिला पुलिस बल भी मुस्तैद दिखी।
स्रोत-दैनिक जागरण