स्वदेशी कॉलेज ऑफ एजुकेशन को मिला डीएलएड कोर्स सत्र 2016-18 की मान्यता
बिहार बोर्ड ने 18 कॉलेजों को डीईएलईडी कोर्स के सत्र 2016-18 के लिए मान्यता दिया है, जिसमें स्वदेशी कॉलेज ऑफ एजुकेशन बियाडा मरंगा पूर्णिया भी शामिल है। मान्यता देने के उपरांत बिहार बोर्ड ने 23 सितम्बर तक छात्रों की सूची बनाकर भेजने का निदेर्श स्वदेशी कॉलेज ऑफ एजुकेशन को दिया है।विदित है कि ईआरईएनसीटीई से कॉलेज को सत्र 2016-18 की अनुमति बहुत पहले से दे रखी है। कॉलेज का बोर्ड द्वारा निरीक्षण भी 2016 में ही हो गया था। परन्तु कुछ कारण वश बिहार बोर्ड द्वारा मान्यता नहीं मिला था, जिससे कॉलेज में नामांकन करा चुके छात्र व छात्राएं तनावग्रस्त हो गये थे। आखिरकार पटना हाईकोर्ट के निर्देशानुसार बोर्ड ने मान्यता प्रदान की। मान्यता मिलने की खबर से मझधार में फंसे छात्र व छात्राओं की बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। फाइनल वर्ष की परीक्षा फार्म भरने की एक से दो दिनों के अंदर तिथि घोषित करने की संभावना है और जल्द ही फाइनल की परीक्षा होगी। मान्यता मिलने के बाद सभी छात्र व छात्राओं ने कॉलेज अध्यक्ष और प्राचार्य एवं कॉलेज के सहकर्मियों के प्रति धन्यवाद प्रकट किया है।
स्रोत-हिन्दुस्तान