सेंट्रल जेल के अस्पताल में भर्ती 54 बंदियों की जांच करेगी प्रशासन
पूर्णिया
सेट्रल जेल के अस्पताल में भर्ती 54 बंदियों का जिला प्रशासन द्वारा गठित की जाने वाली टीम जांच करेगी। टीम इस बात की जांच करेगी कि जेल अस्पताल में इलाज करवा रहे बंदी किस बीमारी से पीड़ित हैं? कितने दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं? कोई बंदी ऐसे तो नहीं जो बिना बीमारी के ही अस्पताल की सेवा ले रहे हों? उक्त निर्देश जिलाधिकारी राहुल कुमार द्वारा सोमवार को जेल अस्पातल के निरीक्षण के दौरान दी गयी। पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार निरीक्षण के लिए सेंट्रल जेल पहुंचे जिलाधिकारी ने जेल अस्पताल, महिला वार्ड और उद्योंगों का निरीक्षण किया। इस संबंध में जेल अधीक्षक ईं जितेन्द्र कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा बारिकी से जेल अस्पताल का निरीक्षण किया गया है।
सीमांचल लाइव