सुख नगर की सड़के जर्जर
सुख नगर स्थित गलियो की एक सड़क सही अवस्था में नही है। शीतला मंदिर से सटे बीएमटी लॉ कॉलेज की आरे जाने वाली सड़क पर दर्जनों भयानक गड्ढे है। जगह- जगह रोड़े उखड़े पड़े है ऐसी स्थति में अगर कोई दुपहिया वाहन उधर से गुजरता है तो या तो पानी गिर जाता है या कुछ समय बाद उसकी गाड़ी पंक्चर हो जाती है और उसे पता तत्काल बिलकुल ही नहीं चलता है। अगर आप मधुबनी की ओर से आ रहे है तब लॉ कॉलेज जाने के लिए नजदीकि रास्ता सुख नगर होकर ही मिलेगा। यह समस्या नई नहीं है पिछले कई वर्षो से यही समस्या लगी रही है। विधि का छात्र अभिनव आनंद ने बताया कि में बीएमटी लॉ कोलेज से लॉ पूरा कर चुका हुं। जब से कॉलेज इस रास्ते से आया हुं रास्ते बिलकुल जर्जर अवस्था में दिनोदिन होती ही गई है। किसी को भी इसे सही करने का ध्यान नहीं रहता है। बारिश के दिनों में पानी जमा रहता है नाला नहीं होने के कारण जल जमाव महिनो तक रहता है।