भुअर्जन विभाग के खिलाफ जमीन मालिक आक्रोशित
भुअर्जन विभाग के खिलाफ जमीन मालिक आक्रोशित होते हुए बेलौरी में एक बैठक की। जिसमें सभी जमीन मालिक गोलबंद होकर विभाग के खिलाफ कदम उठाने की बात कहीं। भूअर्जन विभाग के द्वारा कटिहार पूर्णिया एनएचआई 31ए के मुख्य सड़क मार्ग के दोनों तरफ फोर लेन के लिए भूस्वामियों का भूमि अधिग्रहण का नोटिस दिया गया है। जिससे भूस्वामी संतुष्ट नही हैं। बैठक में उपस्थित धर्मेंद्र कुमार, अमरनाथ चौधरी, पिंटू साह, श्यामल दास आदि ने बताया कि हमलोगों की जमीन एवं मकान के मुआवजे का गलत आंकलन किया गया है। व्यवसाय व आवास के जमीन को कृषि संचित भूमि के दर से मूल्यांकन किया गया है। वहीं मकान का मूल्यांकन भवन विभाग से नहीं करवाया गया है। बैठक में मौजूद सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि अगर मुआवजे दर में सुधार नहीं की गई तो हमलोग आगे की कार्यवाही करेंगे। बैठक में रामप्रवेश सिंह, सुमित दास, सुबल मंडल, हरिनंदन यादव, विजय यादव, रंजीत दास, विजय यादव, दीपेंद्र प्रसाद, मनोज दास सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान