आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोद भराई रस्म कार्यक्रम का आयोजन
पूर्णिया शनिवार को बाल विकास परियोजना धमदाहा प्रखंड के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए गोद भराई रस्म किया गया। इस दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सावित्री दास की उपस्थिति में केंद्र संख्या 44 पर यह कार्यक्रम हुआ। जिसमें गर्भवती महिलाए सिर्फ उत्साह पूर्वक भाग लिया बल्कि जागरूकता के प्रति सजग दिखीं। गर्भवती महिलाओं को लाल चुनरी ओढ़ाकर माथे पर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। इसके उपरांत गर्भवती महिलाओं को चावल, हल्दी, फल इत्यादि पौष्टिक पदार्थ दिया गया। साथ ही हरी पत्तेदार सब्जी भी दी गई। सीडीपीओ ने गर्भावस्था में लेने वाले पोषण तत्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया बेहतर पोषण एक स्वस्थ बच्चे के जन्म में सहायक होने के साथ गर्भवती महिलाओं में मातृ मृत्यु दर में कमी भी लाता है।
स्रोत-हिन्दुस्तान
सीमांचल लाइव