वक्फ बोर्ड की जमीन से हर हाल में हटेगा कब्जा
शहर के शिया वक्फ बोर्ड की जमीन का लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। इसके अलावा वक्फ बोर्ड की जमीन को खरीदा और बेचा भी गया है। लेकिन जहां पर वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जा है उसे खाली कराया जाएगा। खरीद-फरोख्त करने वालों और उसके गवाहों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा। ये बातें शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन इरशाद अली आजाद ने कही। उन्होंने कहा कि जितनी भी मजहबी संपत्ति है वो सब वक्फ की संपत्ति है। उसी का सर्वे किया जा रहा है।
सोमवार को शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशाद अली आजाद ने शहर में वक्फ बोर्ड की संपत्ति का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने खुश्कीबाग स्थित नागेश्वर बाग करबला मैदान की जमीन का मुआयना किया। इसके अलावा गुलाबबाग आइना महल, सदर थाना के सामने वक्फ की जमीन का मुआयना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मजहबी संपत्ति का सर्वे किया जा रहा है। इसके साथ ये भी चिह्नित किया जा रहा है कि कहां-कहां लोगों ने कब्जा कर रखा है। नागेश्वर बाग करबला मैदान की 52 बीघा जमीन में से 75 प्रतिशत जमीन पर लोगों का अवैध कब्जा है। लोग वक्फ की जमीन पर व्यावसायिक संस्थान बना रखा है। दूसरी जगहों पर भी वक्फ की जमीन पर अवैध कब्जा है। कुछ जमीन को खरीदा और बेचा भी गया है। तमाम लोगों को वक्फ की जमीन खाली करना होगा। उन्होंने कहा कि वक्फ की जमीन की खरीद-फरोख्त संगीन और गैर जमानती जुर्म है। बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि वक्फ की तमाम जमीन को चिह्नित किया जा रहा है। इसके बाद चिह्वित लोगों के खिलाफ वक्फ ट्रिब्यूनल पटना में मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार ने सभी जिलों के जिलाधिकारी को पत्र भी लिखा है। जमीन मुआयना के मौके पर शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशाद अली आजाद के साथ वक्फ के अधिकारी आरिफ रजा, सदस्य सह पूर्व विधायक गुलाम हुसैन, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष शाहिद रजा, ताजदार अब्बास, सैयद अतहर अली जैदी, मिर्जा कौसर अली और सैयद सगीर अहमद जाफरी के अलावा कई अन्य लोग भी मौजूद थे।
Source- Hindustan