Home पूर्णिया ग्रामीण इलाकों में घर पर मिलेगी डाकघर की बैकिंग सुविधा

ग्रामीण इलाकों में घर पर मिलेगी डाकघर की बैकिंग सुविधा

0 second read
Comments Off on ग्रामीण इलाकों में घर पर मिलेगी डाकघर की बैकिंग सुविधा
0
166

ग्रामीण इलाकों में घर पर मिलेगी डाकघर की बैकिंग सुविधा

प्रखंड क्षेत्र के गोरियर पट्टीश्रीमाता पंचायत के मेहदी गांव में शुक्रवार के दिन नाबार्ड प्रायोजित वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन भारतीय डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक पूर्णिया शाखा द्वारा किया गया। इस शिविर में डाकघर के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाता के माध्यम से मिलने वाली विभिन्न लाभों और सुविधाओं जैसे सरकारी योजनाओ का डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर वृद्धा पेंसन, किसान निधि सम्मान योजना, शौचालय निर्माण हेतु अनुदान राशि, गैस सब्सिडी, स्टूडेंट के लिए छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना आदि की जानकारी दी गयी। आईपीपीबी के प्रबंधक ओम नारायण गुप्ता ने आम ग्रामीणों को डाकघर की बैंकिंग सुविधाओ एवं योजनाओ का लाभ के बारे में विस्तार से बताया। डाक निरीक्षक विमल दीप कुमार द्वारा जानकारी दी गयी कि आईपीपीबी में खाता खोलते वक्त कैसे अकाउंट स्वतः एनपीसीआई से लिंक हो जाता है ताकि लाभुको तक सरकारी लाभ सरलतम तरीके से कम समय में बिना परेशानी के सीधे अकाउंट में आ जाये । वहीं इस शिविर में बताया गया कि घर पर बैंकिंग सुविधा ग्रामीण डाक सेवकों के द्वारा प्रदान की जायेगी और अब दिन भर लंबी कतार में लगे रहने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। क्योकि उनके नजदीक के हर डाकधर में बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध होने लगी है। अब डाकघर से आप पैसों का लेन देन, किसी अन्य बैंकों में पैसा भेजना, एइपीएस के माध्यम से अपने किसी भी अन्य बैंक अकाउंट से राशि की निकासी, बिजली बिल भुगतान आदि सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग एप के माध्यम से भी ग्राहक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकते है। इस शिविर में कुल 131 बचत खाता एवं 5 चालू खाता खुला। शिविर में क्षेत्रीय अधिकारी बिपिन कुमार, वार्ड सदस्य के जिलाध्यक्ष सुमन कुमार, पोस्ट मास्टर नवीन कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…