Home पूर्णिया पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी पर धमकी, इस बार पाकिस्तान से आया फोन

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी पर धमकी, इस बार पाकिस्तान से आया फोन

3 second read
Comments Off on पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी पर धमकी, इस बार पाकिस्तान से आया फोन
0
11

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी पर धमकी, इस बार पाकिस्तान से आया फोन

पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को फिर धमकी भरे कॉल-मैसेज आए हैं. उन्होंने गृह मंत्री को ऑडियो भेजकर सुरक्षा न मिलने पर कोसा है-

पूर्णिया : पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार उन्हें ये धमकी व्हाट्सएप कॉल और टेक्स्ट मैसेज के जरिए पाकिस्तान से आया है. जबकि एक दूसरे नंबर से भी उन्हें धमकी भरे मैसेज मिले हैं.

पाकिस्तान से आई पप्पू यादव को धमकी : खुद को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए धमकी दिया और उसने कहा कि उसके घर एवं कार्यालय के पास उसके आदमी घूम रहे हैं और जैसे ही मौका मिलेगा उसे मार देंगे. सबसे बड़ी बात 24 दिसंबर को पप्पू यादव का जन्मदिन है. उससे पहले उसे जान से मारने की बात भी कही.

पप्पू यादव को धमकी भरी कॉल : धमकी से भरे खत के बाद पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार उन्हें ये धमकी पाकिस्तान से व्हाट्सएप कॉल और टेक्स्ट मैसेज के जरिए मिली है. जबकि एक दूसरे नंबर से भी उन्हें धमकी भरे मैसेज मिले हैं. खुद को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए कहा कि 24 दिसंबर को पप्पू यादव का जन्मदिन है और उसके पहले उसे मौत के घाट उतार देगा.

‘घर के आसपास कर रहे रेकी’ : धमकी देने वाले ने कहा कि उसके घर एवं कार्यालय के साथ-साथ पप्पू यादव पर उसके गुर्गे नजर रखे हुए हैं. जैसे ही मौका मिलेगा उसे मौत की नींद सुला देगा. नहीं तो लॉरेंस बिश्नोई से पप्पू यादव माफी मांग लें, तभी उसकी जान बच सकती है. वहीं पप्पू यादव ने फोन करने वाले को हिदायत दी की उसकी लड़ाई पप्पू यादव से है. परिवार के बारे में बोलना छोड़ दे.

‘जिसे मारना है आकर मार दे’ : वहीं पप्पू यादव ने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि यह सब साजिश भाजपा के लोगों की है. उन्हें सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं है. वह अपनी सुरक्षा खुद कर सकते हैं. वह अभी झारखंड में प्रचार प्रसार में है. जिसे मारना है आकर मार दे.

”हमें मरने का जज्बा होगा तो हम आएंगे और आपको मारने का जज्बा होगा तो आ जाइएगा. मैं झारखंड चुनाव में घूम रहा हूं. आज भी मैडम के क्षेत्र में 11 सभाएं हैं फिर उसके बाद बिहार जाउंगा. आप रेकी करिए लेकिन मेरे परिवार का नाम मत लीजिए. आपसे दुश्मनी पप्पू यादव से है, मेरी विचारधारा से है. आप मुझसे लड़िए. लेकिन मेरे परिवार को बीच में लाएंगे तो रास्ते फिर अलग होंगे.”- पप्पू यादव, पूर्णिया सांसद

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

बिहार के सरकारी कर्मियों की बढ़ेगी सैलरी, नीतीश सरकार जनवरी में देगी महंगाई-भत्ता का एरियर

बिहार के सरकारी कर्मियों की बढ़ेगी सैलरी, नीतीश सरकार जनवरी में देगी महंगाई-भत्ता का एरियर…