Home पूर्णिया बिहार कैरियर पोर्टल के उपयोग के लिए 190 विद्यालयों के एक शिक्षक को किया गया प्रशिक्षित.

बिहार कैरियर पोर्टल के उपयोग के लिए 190 विद्यालयों के एक शिक्षक को किया गया प्रशिक्षित.

2 second read
Comments Off on बिहार कैरियर पोर्टल के उपयोग के लिए 190 विद्यालयों के एक शिक्षक को किया गया प्रशिक्षित.
0
297

बिहार कैरियर पोर्टल के उपयोग के लिए 190 विद्यालयों के एक शिक्षक को किया गया प्रशिक्षित.

कैरियर, छात्रवृति और नामांकन के प्रति स्कूलों में बच्चों को जागरुक करने के मकसद से बिहार कैरियर पोर्टल के उपयोग के लिए राजकीय बालिका उच्च विद्यालय पूर्णिया में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को समाप्त हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के 190उच्च विद्यालयों के एक-एक शिक्षक ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के मीडिया प्रभारी मनोहर कुमार ने किया। मास्टर ट्रेनर के रुप में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के शिक्षक अभिनव कुमार आनंद व उत्क्रमित उच्च विद्यालय मलहरिया के शिक्षक अशिफूर रहमान ने शिक्षकों को बिहार कैरियर पोर्टल के उपयोग को लेकर प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश के आलोक में किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन प्रथम सत्र में बैसा, अमौर, भवानीपुर और रुपौली के प्रतिभागी शिक्षक शामिल हुए। जबकि दूसरे सत्र में बायसी, बीकोठी और धमदाहा के शिक्षक शामिल हुए। वहीं दूसरे दिन प्रथम सत्र में डगरुआ, श्रीनगर, कसबा और केनगर के शिक्षक के साथ दूसरे सत्र में पूर्णिया पूर्व, बनमनखी और जलालगढ़ के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। बिहार शिक्षा परियोजना के मीडिया प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत शिक्षक अपने-अपने विद्यालय में नौंवी और दसवीं के बच्चों को बिहार कैरियर पोर्टल के उपयोग और इसके फायदे से अवगत करायेंगे।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…