
शिक्षक की विदाई पर छात्र हुए गमगीन
कसबा प्रखंड के मध्य विद्यालय सधुबेली के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्याम नारायण सिंह की सेवानिवृत्ति के अवसर पर विद्यालय परिवार ने विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सधुवेली के ग्रामीण एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक संघ के प्रतिनिधि एवं अन्य शिक्षक भी शामिल हुए। मंच संचालन करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रतिनिधि मनीष कुमार राय ने बताया कि कैमूर जिला के मोहनिया प्रखंड के अर्रा गांव के निवासी श्याम नारायण सिंह 2012 में इस विद्यालय में नियुक्त हुए। उन्होंने जिस समर्पित भाव से छात्रों को शिक्षा प्रदान किया वह हम सबके लिए अनुकरणीय है। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने भी अपने विचार प्रकट किया। सेवानिवृत शिक्षक श्याम नारायण सिंह ने सभी शिक्षकों के सहयोग को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मध्य विद्यालय बनैली के सुरेश केसरी, सर्रा बथना के शरदचंद्र विश्वास, मो. युसूफ, मंजू देवी, संकुल समन्यवक सुरेश कुमार शर्मा, प्रियरंजन झा, शमीम अख्तर, साजिद आलम, फरीदा खातून, आमना खातून, सईदुन निशा, सफीना, अहमद रजा, पप्पू कुमार यादव, कुंदन मिश्रा आदि मौजूद थे।