
बिहार में फुटबॉल खिलाड़ी की हत्या, मैच की प्रैक्टिस के लिए आया था पूर्णिया – SUSPICIOUS DEATH OF FOOTBALL PLAYER
पूर्णिया में मक्का के खेत से फुटबॉल खिलाड़ी की संदेहास्पद स्थिति में लाश मिली है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. जानें पूरा मामला…
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया से बड़ी खबर सामने आई है. जहां जिले के बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के हरिराही शंकरी गांव में मक्के के खेत से फुटबॉल खिलाड़ी फूलचंद सोरेन का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद हुआ है. शव के पास बाइक गिरी हुई थी और घटनास्थल पर मक्के की फसल रौदी हुई थी. जिसे देख मृतक के परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं.
मैच की प्रैक्टिस के लिए निकला था फूलचंद: घटना के संबंध में फुटबॉल खिलाड़ी फूलचंद सोरेन के चाचा संजय सोरेन ने बताया कि वो घर से रविवार की दोपहर सहरसा से पूर्णिया के बीकोठी के सिरसिया ग्राउंड मैच की प्रैक्टिस के लिए गया था. हालांकि शाम होने के बाद भी जब वो घर वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई. वहीं खोजबीन के दौरान बीते सोमवार की दोपहर बीकोठी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे एक मक्के के खेत से उसकी लाश बरामद हुई है. शव से कुछ दूरी पर ही उसकी बाइक भी मिली है.
“सुबह 10 बजे सूचना मिली की फूलचंद सोरेन का शव मिला है. वो अपने ससुराल से लौट रहा था, जिसके बाद हमें उसके मौत की सूचना मिली. वो बहुत अच्छा खिलाड़ी था.”– संजय सोरेन, मृतक के चाचा
पिता ने लगाया हत्या का आरोप: उधर मृतक के पिता देवन सोरेन ने इस मामले में हत्या का आरोप लगाया है. उनके अनुसार किसी ने फोन कर फूलचंद को बुलाया था और वह अपने ससुराल से सहरसा जिले के बसनही अपने घर लौट रहा था, जिसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला. जब खोजबीन की गई तो शंकरी गांव में संदेहास्पद स्थिति में उसका शव बरामद हुआ है.
“फूलचंद बहुत ही प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ी था. मेरे बेटे की हत्या की गई है, उसे किसी ने फोन करके बुलाया था, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया है. मैं इस मामले में न्याय की उम्मीद कर रहा हूं.”-देवान सोरेन, मृतक के पिता
‘सड़क दुर्घटना या हत्या’ क्या कहती है पुलिस?: घटना की जानकारी मिलते ही बड़हरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. बड़हरा कोठी के सब इंस्पेक्टर शंकर ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह सड़क दुर्घटना जैसा प्रतीत हो रहा है. हालांकि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पूरा खुलासा हो सकेगा. परिवारवालों का आरोप है कि यह हत्या का मामला है, जबकि पुलिस इसे एक दुर्घटना मानकर जांच कर रही है.
“हमारी ओर से मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही इस बात का खुलासा होगा कि यह हत्या है या फिर सड़क दुर्घटना है. फिलहाल मामले पुलिस हर पहलू पर गौर कर रही है.”-शंकर, सब इंस्पेक्टर, बड़हरा थाना