पूर्णिया में लागू हो फीकल स्लज मैनेजमेंट सिस्टम.
पूर्णिया नगर निगम में वेस्ट वाटर एंड फीकल स्लज मैनेजमेंट सिस्टम को लागू करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि पूर्णिया नगर निगम के क्षेत्र में शौचालयों से निकलने वाले मलयुक्त कीचड़ का प्रबन्धन वैज्ञानिक तरीकों के साथ करने के लिए वेस्ट वाटर एंड फीकल स्लज मैनेजमेंट सिस्टम अर्थात अवशिष्ट जल एवं मलयुक्त गाद प्रबंधन सिस्टम को लागू करने की जरूरत है। सच्चाई यह है कि सेप्टिक टैंकों की मलयुक्त गंदगी को खुले में यत्र-तत्र निपटाने की संस्कृति व्यवहार में स्थापित होती जा रही है, जो गैर कानूनी है। स्वच्छता के सिद्धांतों के विरुद्ध है। पर्यावरणीय समस्याओं को बढ़ाने वाली और जल-जीवन-हरियाली जैसी महत्वपूर्ण, अनूठी एवं महत्वाकांक्षी योजना की मूल भावनाओं के बिल्कुल विरुद्ध है। कटिहार नगर निगम सहित बिहार के कई नगर निगमों को वेस्ट वाटर एंड फीकल स्लज मैनेजमेंट सिस्टम की प्राप्ति हो चुकी है। पूर्णिया नगर निगम में वेस्ट वाटर एंड फीकल स्लज मैनेजमेंट सिस्टम को स्थापित करने का उन्होंने सीएम से अनुरोध किया है।
HINDUSTAAN