Home पूर्णिया रेलवे के इंजीनियर ने बेच दिया पूरा रेल इंजन, अधिकारियों को नहीं हुई खबर, अब मामले सामने आने के बाद मचा हड़कंप

रेलवे के इंजीनियर ने बेच दिया पूरा रेल इंजन, अधिकारियों को नहीं हुई खबर, अब मामले सामने आने के बाद मचा हड़कंप

0 second read
Comments Off on रेलवे के इंजीनियर ने बेच दिया पूरा रेल इंजन, अधिकारियों को नहीं हुई खबर, अब मामले सामने आने के बाद मचा हड़कंप
0
179

रेलवे के इंजीनियर ने बेच दिया पूरा रेल इंजन, अधिकारियों को नहीं हुई खबर, अब मामले सामने आने के बाद मचा हड़कंप

अब तक फिल्मों में ताजमहल और गंगा घाट को बेचते हुए देखा गया था। लेकिन अब असलियत में भी ऐसी घटनाएं होने लगी है। यहां रेलवे में काम करनेवाले एक इंजीनियर ने पूरा रेल इंजन ही बेच दिया है। यहां तक कि अधिकारियों ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया। इस गड़बड़ी के बारे में जानकारी तब मिली जब ऑन ड्यूटी एक महिला सिपाही संगीता कुमारी ने इसकी जांच शुरू की। उसकी रिपोर्ट के आघार पर अब आरपीएफ के दारोगा एमएम रहमान के बयान पर मंडल के बनमनकी पोस्ट पर रविवार देर शाम प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मामला पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से जुड़ा बताया गया है। आरोप है कि समस्तीपुर लोको डीजल शेड के एक इंजीनियर राजीव रंजन झा ने डीएमई का फर्जी कार्यालय आदेश दिखाकर रेलवे मंडल के पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के पास वर्षों से खड़ी छोटी लाइन का पुराना वाष्प इंजन स्क्रैप माफियाअाें के हाथ बेच डाला। मामला उजागर नहीं हो इसके लिए डीजल शेड पोस्ट पर कार्यरत एक दारोगा की मिलीभगत से शेड के आवक रजिस्टर पर एक पिकअप वैन स्क्रैप के अंदर प्रवेश करने संबंधी एंट्री भी करवा दी।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…