कर्मचारियों की किल्लत दूर, 95 राजस्व कर्मचारी ने दिया योगदान
पूर्णिया जिला में कर्मचारियों की किल्लत दूर होने लगी है। पूर्णिया जिला के 14 अंचलों में 95 राजस्व कर्मचारी द्वारा योगदान दे दिया गया है। इसके अलावा 230 पंचायतों को करीब सौ नए पंचायत सेवक और अलग-अलग शाखाओं में करीब एक सौ क्लर्कों की भी तैनाती होने वाली है। चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा पूर्णिया जिला को 142 राजस्व कर्मचारी के पद पर अभ्यर्थियों की अनुशंसा की गई है। सभी प्रावधानों का अनुपालन करते हुए चयनित अभ्यर्थियों के द्वारा समर्पित सभी प्रमाण पत्र एवं शपथ पत्र का सत्यापन किया गया जिसमें 126 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। प्रथम दृष्टया सही पाए जाने के फलस्वरुप विभागीय निर्देश के आलोक में औपबंधिक रूप से नियुक्ति पत्र निर्गत की गई है। तदनुसार कुल 95 राजस्व कर्मचारी द्वारा योगदान समर्पित किया गया है। विभागीय निर्देशानुसार नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों को प्रशिक्षण का कार्यक्रम जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र(डीआरसीसी) में 12 से 25 सितंबर तक निर्धारित है। इसी क्रम में सोमवार को जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।