ध्रुव हत्याकांड के तीन आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा
अनुमंडल मुख्यालय के धमदाहा दक्षिण टोल में 26 अगस्त की सुबह लैट्रिन टैंक में मिले 11 वर्षीय किशोर के लाश के मामले में धमदाहा थाना पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मृतक 11 वर्षीय ध्रुव कुमार के पिता सुभाष यादव के आवेदन पर दर्ज मामले के आलोक में पांच में से तीन के खिलाफ की है। हालांकि गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इस घटना को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार ने तीनों आरोपी के गिरफ्तारी के बाद बताया कि धमदाहा दक्षिण टोल के सुभाष यादव ने कांड संख्या 232/ 22 दर्ज कराया है जिसमें उन्होंने साजिश कर हत्या करने एवं लाश को छुपाने का आरोप लगाया है। इस घटना को लेकर उन्होंने धमदाहा दक्षिण टोला निवासी महेंद्र यादव के पुत्र अंकित कुमार को मुख्य आरोपी बनाया है। यह घटना आरोपियों ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए किया है। एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी तथा कांड के उद्भेदन के लिए लगातार सक्रिय थी। पुलिस को जैसे ही मृतक के साइकिल गायब होने की खबर लगी उसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी को खंगाला। सीसीटीवी में साइकिल लेकर जाते हुए युवक की पहचान होते ही निपानिया गांव स्थित उसके घर से साइकिल बरामद कर ली गई। पुलिस हिरासत में तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस कांड को सफल उद्भेदन में धमदाहा के प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार एवं कांड के अनुसंधानकर्ता सूरज प्रसाद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।