Home पूर्णिया Purnia:- इंटेक पूर्णिया चैप्टर के द्वारा हेरिटेज क्विज का आयोजन

Purnia:- इंटेक पूर्णिया चैप्टर के द्वारा हेरिटेज क्विज का आयोजन

1 second read
Comments Off on Purnia:- इंटेक पूर्णिया चैप्टर के द्वारा हेरिटेज क्विज का आयोजन
0
102

इंटेक पूर्णिया चैप्टर के द्वारा हेरिटेज क्विज का आयोजन

इंटेक पूर्णिया चैप्टर के द्वारा “इंटेक इंडिया हेरिटेज क्विज 2022 (देश का सबसे बड़ा स्कूल क्विज)” के पूर्णिया सिटी लेवल राउंड का आयोजन 28 अगस्त, रविवार, दोपहर 2 बजे से संध्या साढ़े 6 बजे तक विद्या विहार रेसिडेंसियल स्कूल के रविवंश नारायण मिश्र ऑडिटोरियम में किया गया। इस प्रोग्राम का लाइव स्ट्रीमिंग भी हुआ। कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों के रूप में लोकप्रिय प्रोग्राम केबीसी के सर्वप्रथम 5 करोड़ रुपये पुरस्कार के विजेता सुशील कुमार और पूर्णिया के कमिश्नर गोरखनाथ एवं क्विज मास्टर के रूप में केबीसी से जुड़ी रहीं अर्चना मौजूद थीं। इनके अलावा इंटेक पूर्णिया चैप्टर के संरक्षक और जानेमाने शिक्षाविद रमेश चंद्र मिश्र एवं संस्थान के संयोजक और सह-संयोजक क्रमशः इंजीनियर राजेश चंद्र मिश्र एवं अमित कुमार झा एवं कई स्कूलों के प्रिंसिपल और टीचर कोऑर्डिनेटर एवं अन्य बुद्धिजीवियों के मौजूदगी ने आयोजन को और भी समृद्ध बनाया। पूर्णिया चैप्टर से डॉ रमन ने बताया की इसमें हेरिटेज क्लब एवं शहर के विभिन्न स्कूलों से छात्र-छात्राओं के लगभग 70 टीमों ने भाग लिया। लिखित एवं स्टेज राउंड के बाद; पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे स्थानों पर क्रमशः वीवीआरएस, ब्राइट कैरियर, एसआरडीएवी एवं डीएपीएस स्कूलों के टीम रहे। अब शहर का विजेता टीम वी वी. आर. एस पूर्णिया को स्टेट लेवल राउंड में रिप्रेजेंट करेगा। डॉ रमन ने इस कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इस क्विज कम्पटीशन को सफल बनाने में शहर के विभिन्न स्कूलों के हेड एवं विद्या विहार रेसिडेंसियल स्कूल के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस प्रतियोगिता का समापन राजेश चंद्र मिश्र के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…