अगले दस दिनों तक हल्की तो कुछ इलाकों में होगी भारी बारिश
शुरूआती समय में दगा देने वाला मानसून दोबारा जोरदार तरीके से दस्तक देने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दस दिनों तक राज्य के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे के वर्षा होने का पूर्वानुमान है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है। किसानों के लिए यह खुशखबरी है। हालांकि, मौसम विभाग ने किसानों को ताकीद भी किया है कि पटवन करने से पहले मौसम पूर्वानुमान का ध्यान जरूर रखें क्योंकि इस दौरान वज्रपात होने की संभावना भी बढ़ जाती है। आकाश में बिजली की गरज और चमक हो तो खेतों में बिल्कुल न जाएं। बता दें कि जून माह से लेकर अगस्त तक जिस मानसून की उम्मीद लोगों को थी वह पूरी नहीं हुई। सामान्य से कम बारिश हुई। अब मौसम विभाग ने अगले दस दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक राकेश कुमार के मुताबिक मानसूनी परिसंचरण में बदलाव के बाद बारिश की संभावना बनी है। इधर, पूर्णिया में सितंबर के पहले सप्ताह से रूक-रूक कर फुहार का दौर जारी है। रविवार को 4.2 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि सोमवार को भी 1.2 मिलीमीटर बारिश हुई है। बारिश के बाद तापमान में खासी गिरावट आयी है। शहर में सोमवार को अधिकतम तापमान 30.7 एवं न्यूनतम तापमान 1.2 मिलीमीटर दर्ज किया गया।