Home पूर्णिया पंचायतों में सप्ताह में तीन दिन डॉक्टर करेंगे ओपीडी : विधायक

पंचायतों में सप्ताह में तीन दिन डॉक्टर करेंगे ओपीडी : विधायक

2 second read
Comments Off on पंचायतों में सप्ताह में तीन दिन डॉक्टर करेंगे ओपीडी : विधायक
0
27

पंचायतों में सप्ताह में तीन दिन डॉक्टर करेंगे ओपीडी : विधायक

बनमनखी . ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य की समस्या को देखते हुए बिहार सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीण स्तर तक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि हर एक व्यक्ति को स्वास्थ्य का लाभ सुगम तरीके से मिले इसके लिए वर्तमान सरकार दृढ़ संकल्पित है.उन्होंने बताया कि आम लोगों की सुविधा को लेकर ग्रामीण स्तर पर डॉक्टर को पदस्थापित किया गया है.

 

आने वाले समय में ग्रामीण स्तर पर भी न्यूनतम पैथोलॉजिकल जांच करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि डॉक्टर अमित कुमार सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर तिलक ,मंगलवार, गुरुवार और शनिवार स्वास्थ्य केंद्र लादूगढ. डॉ सुनील हांसदा को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जानकी नगर. डॉ प्रदीप कुमार महतो सोमवार ,बुधवार ,शुक्रवार पंचायत भवन बोहरा तथा मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को पंचायत भवन कचहरी बलुवा.डॉक्टर ममता कुमारी सोमवार ,बुधवार ,शुक्रवार को पंचायत सरकार भवन धरहरा, तथा मंगलवार गुरुवार, शनिवार को पंचायत भवन अभय राम चकला.डॉ अनिल कुमार सिंह अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी ,डॉक्टर अब्दुल्ला जावेद अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी ,डॉ संजय कुमार सुधांशु अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदपुरभंगहा.

 

डॉक्टर पल्लवी कुमारी स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज 2. डॉक्टर सोम्मी कुमारी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरसी. वही डॉक्टर सुनील कुमार सोमवार, बुधवार और शुक्रवार सामुदायिक भवन रसाढ तथा मंगलवार ,गुरुवार, शनिवार पंचायत भवन काझी तथा डॉक्टर मोहम्मद शाहनवाज पंचायत सरकार भवन चकमका में रोगियों का इलाज ओपीडी समय के अनुसार अपनी सेवा देंगें. फोटो. 28 पूर्णिया 24- विधायक कृष्ण कुमार ऋषि

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड…