Home पूर्णिया Purnia News: अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया के बाद अब रोमानिया के लोग भी चखेंगे पूर्णिया का मखाना, यूरोप में बढ़ी डिमांड

Purnia News: अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया के बाद अब रोमानिया के लोग भी चखेंगे पूर्णिया का मखाना, यूरोप में बढ़ी डिमांड

1 second read
Comments Off on Purnia News: अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया के बाद अब रोमानिया के लोग भी चखेंगे पूर्णिया का मखाना, यूरोप में बढ़ी डिमांड
0
31

Purnia News: अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया के बाद अब रोमानिया के लोग भी चखेंगे पूर्णिया का मखाना, यूरोप में बढ़ी डिमांड

पूर्णिया के स्टार्टअप्स द्वारा अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया इत्यादि देशों में मखाना की सप्लाई की जा रही है. अब रोमानिया और यूरोप में भी इसकी सप्लाई की तैयारी है.

अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया के बाद अब रोमानिया के लोग पूर्णिया के मखाना का स्वाद चखेंगे. यहां के मखाना की बेहतरीन क्वालिटी को देखकर रोमानिया में इसकी मांग बढ़ी है. इसी सिलसिले में रोमनिया के बड़े व्यापारी यहां पहुंचे हैं. मंगलवार को रोमानिया से आये मखाना व्यापारी एलेक्स ने डीएम से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान रोमानिया तथा अन्य यूरोपीय देशों में मखाना के एक्सपोर्ट को बढ़ाने के लिए विस्तृत चर्चा की गयी. इससे पहले रोमानिया के व्यापारी एलेक्स ने यहां हो रही मखाना की खेती, लावा फोड़ी तथा मखाना प्रोसेसिंग यूनिट का मुआयना किया.

यूरोपीय देशों में लगातार बढ़ रही मांग

एलेक्स ने बताया कि मखाना के हेल्थ बेनिफिट्स के कारण इसकी यूरोपीय देशों में लगातार मांग बढ़ रही है. इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए वह यहां मखाना के व्यापार करने के सिलसिले में पूर्णिया आये हैं. पूर्णिया से मखाना की सही क्वालिटी को चिह्नित कर रोमानिया तथा अन्य यूरोप के देशों में भेजा जायेगा. एलेक्स ने जिला पदाधिकारी से मखाना उत्पादकों को तथा मखाना की ग्रेड सर्टिफिकेशन कराने का अनुरोध किया ताकि यूरोप के आयात नियमों एवं निर्धारित मापदंड को पूरा किया जा सके.

Purnia News
रोमानिया के व्यवसायी ने की पूर्णिया डीएम से मुलाकात

मखाना उत्पादों के लिए तैयार हो रहा इकोसिस्टम

जिला पदाधिकारी ने एलेक्स को मखाना के व्यापार के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया. उन्होंने मखाना से खेती से लेकर उसके प्रोसेसिंग की तकनीक और उससे लाभ के बारे में उन्हें अवगत कराया. डीएम ने बताया कि मखाना को सुपरफूड माना गया है और पूरे विश्व में यह जिला मखाना के क्षेत्र में अपना विशेष स्थान रखता है. इसलिए जिले में मखाना एवं मखाना से निर्मित उत्पादों के लिए बड़ा इकोसिस्टम तैयार किया जा रहा है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

बिहार में C वोटर के सर्वे में नीतीश को झटका, लालू के लाल के हक में दिखी प्रदेश की जनता

बिहार में C वोटर के सर्वे में नीतीश को झटका, लालू के लाल के हक में दिखी प्रदेश की जनता Bih…