पैगम्बर साहेब की जयंती मनाई
हरदा क्षेत्र के रहुआ, सहरा, गोआसी, मजरा, हरदा, कबैया, सतकोदरिया आदि पंचायत में हर्षोल्लास के साथ पैगम्बर मोहम्मद साहेब की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मौलवी रईस, खिलीउर रहमान आदि ने लोगों को पैगम्बर साहब के बताये गये रास्ते पर चलने के लिए कहा गया। इस मौके पर कई जगहों पर जलूस निकाली गई।