Home पूर्णिया Purnia Airport से इस दिन से उड़ेंगे जहाज, यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार ने दिया 40 करोड़

Purnia Airport से इस दिन से उड़ेंगे जहाज, यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार ने दिया 40 करोड़

5 second read
Comments Off on Purnia Airport से इस दिन से उड़ेंगे जहाज, यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार ने दिया 40 करोड़
0
2

Purnia Airport से इस दिन से उड़ेंगे जहाज, यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार ने दिया 40 करोड़

Purnia Airport : पिछले दिनों केंद्र सरकार ने पूर्णिया एयरपोर्ट के विकास के लिए 40 करोड़ का फंड जारी किया था. सरकार की तरफ से बताया गया है कि सरकार ने यह पैसा पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के साथ ही यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए दिया गया है.

 

Purnia Airport : बिहार में बढ़ती हवाई सेवा की मांग को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार लगातार नए-नए कदम उठा रही है. राज्य के जिन जिलों में एयरपोर्ट नहीं है, वहां केंद्र सरकार ने ग्रीनफील्ड तो जिन जिलों में एयरपोर्ट है. वहां सुविधाएं बढ़ा रही है. इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने पूर्णिया एयरपोर्ट को चालू करने के लिए कई कदम उठाया है. एयरपोर्ट के रनवे का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने पिछले दिनों एयरपोर्ट के निर्माण का निरीक्षण किया था.

पूर्णिया एयरपोर्ट को सरकार ने दिया 40 करोड़

पिछले दिनों केंद्र सरकार ने पूर्णिया एयरपोर्ट के विकास के लिए 40 करोड़ का फंड जारी किया था. सरकार की तरफ से बताया गया है कि सरकार ने यह पैसा पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के साथ ही यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए दिया गया है. इस एयरपोर्ट के बनने से न सिर्फ पूर्णिया के लोगों को सहूलियत मिलेगी. बल्कि बंगाल, नेपाल और झारखंड के लोगों को भी राहत मिलेगी.

इस दिन से उड़ने लगेंगे जहाज

बता दें कि गुरुवार को पूर्णिया के दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम ने भी एयरपोर्ट को लेकर बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने वहां मौजूद लोगों को बताया था कि  15 अगस्त से पहले पूर्णिया में हवाई सेवा शुरू हो जायेगी. यह घोषणा करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में एयरपोर्ट को लेकर विरोधी मजाक उड़ाते थे. लेकिन आज यह हकीकत बन चुका है और लोगों के लिए जल्द ही शुरू हो जाएगा.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

बिहार में चुनाव से पहले पोस्टर वार, वोटर बताएंगे असली गिरगिट कौन?

बिहार में चुनाव से पहले पोस्टर वार, वोटर बताएंगे असली गिरगिट कौन? Posterwar RJD and JDU Bi…