Home पूर्णिया एक ही जमीन की दो-दो रसीद काटने वाले कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। इस बाबत एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है।

एक ही जमीन की दो-दो रसीद काटने वाले कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। इस बाबत एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है।

4 second read
Comments Off on एक ही जमीन की दो-दो रसीद काटने वाले कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। इस बाबत एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है।
0
559

एक ही जमीन की दो-दो रसीद काटने वाले कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। इस बाबत एसडीपीओ ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है।

सोमवार को धमदाहा अनुमंडल सभागार में विधि व्यवस्था, भूमि विवाद एवं लोक शिकायत से सम्बन्धित बैठक जावेद हसन अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान एसडीपीओ ने कहा कि आखिर एक ही जमीन की रसीद दो-दो व्यक्तियों को कैसे प्राप्त हो जाती है। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि एक ही भूमि के अलग-अलग दावेदार होते हैं तथा सभी के पास लगान रसीद उपलब्ध होते हैं। उन्होंने संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि विवेचना के क्रम में संबंधित सरकारी कर्मचारी जिनके कर्तव्यहीनता की वजह से एक ही जमीन के दो-दो लगान रसीद उपलब्ध कराए गए हैं, उनके खिलाफ भी उच्चाधिकारियों से आदेश प्राप्त कर केस दर्ज करने की कार्रवाई की जाए।

 

अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने बताया कि कई अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों के पास लोक शिकायत से संबंधित मामले लंबित हैं, जिसका ससमय निस्तारण किया जाना अपेक्षित है। लोक शिकायत अधिनियम के तहत निश्चित समय अवधि में आम जनता के शिकायत का निवारण उपलब्ध हो, यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसीलिए जिस भी लोक प्राधिकार के यहां कोई मामला मामला लंबित है उसमें ससमय प्रतिउत्तर दाखिल किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे सरकारी कर्मचारी जो जनता को ससमय उनकी शिकायत का निवारण करने में सहयोग प्रदान नहीं करेंगे उनके विरुद्ध प्रपत्र क भर कर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकेगी।

बैठक में राजेश्वरी पांडेय एसडीएम धमदाहा, रमेश कुमार एसडीपीओ धमदाहा, शाहजंहा भूमि सुधार उप समाहर्ता, डॉ. संजीव कुमार सज्जन अपर अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा तथा अनुपम एसडीसी आदि शामिल हुए। इसके अलावा सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी सभी थाना के थानाध्यक्ष आदि शामिल हुए। सभी का स्वागत करते हुए एसडीएम ने बताया कि पिछले दिनों बड़हरा कोठी में भूमि विवाद के कई मामले प्रकाश में आए है जिसके कारण विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई हैं। जबकि प्रत्येक शनिवार को अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में भूमि विवाद से संबंधित बैठक थाना स्तर पर आयोजित की जा रही हैं, लेकिन वांछित परिणाम सामने नहीं आ रहा है।source jagran

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

1 ओवर में खाए 8 छक्के, 77 रन किए खर्च; इस दिग्गज के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड

1 ओवर में खाए 8 छक्के, 77 रन किए खर्च; इस दिग्गज के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड Most Expensive …