मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जियागाछी गाँव के मोहम्मद इसुफ़ के बड़े बेटे का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है
जिसमे मोहम्मद इसुफ़ ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर अपने बेटे की बदमदगी की गुहार लगाया है जिसमे उन्होंने कहा है कि मेरा बड़ा लड़का महबुल आजम का शादी साजेदा खातून पिता उमर फारूक भोंदूटोला चांपी थाना रौतारा जिला कटिहार के साथ मुस्लिम रिती रिवाज के साथ करीब दो वर्ष पहले कराई थी।
शादी के छ: महीना तक सब ठीक ठाक रहा बाद में बेटे और पूतोहू के बीच लगातार झगड़ा होने लगा जिसके बाद मेरा पुतोहु साजेदा खातून अपने पिता को बुला कर पिता के घर चली गई और वहा से आने के लिए मुकरने लगी और उनके पिता. उमर फारूक फोन कर बार बार कहने लगा की मुझे पाँच लाख रुपिया दो और दोनों का तलाक करवा देंगे तो मैंने कहा कि मुझे तलाक नहीं करवाना है मैं अपना पुतोहु को रखेंगे। उसी बात को लेकर दिनांक 29.09.22 को समय करीब 2:00 बजे दिन में मेरा लड़का मटिया रानीपतरा भूंसा बेचने के लिए गया हुआ था।
उसी बीच पूर्व से घात लगाये उमर फारुख अपने दस बारह साथी के साथ मेरा पुत्र को देख पकड़ कर मोटरसाइकिल पर बैठा कर जोड़ जबरन अपने घर भोंदूटोला चाँपी लेकर चले गया। जब मुझे पता चला तब मैंने अपने समधी को फोन किया तो वो बोले कि पाँच लाख रुपया दो तभी तुम्हारे बेटे को छोड़ेंगे नहीं तो जान से मार देंगे। वहीं इस संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि आवेदन मिला है जाँच कर विधि संवत कार्यवाही किया जाएगा।