पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रानीपतरा में गुरुवार को पूर्णिया अपर समाहर्ता केडी प्रज्वल ने रानीपतरा स्थित प्राकृतिक चिकित्सालय, मुफस्सिल थाना,अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपतरा का निरीक्षण किया।
इस मौके पर अंचलाधिकारी पूर्णियाँ पूर्व जयंत कुमार गौतम,जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह,चाँदी मुखियाँ प्रतिनिधि पिंटू वर्मा,समिति प्रतिनिधि मुस्लिम दिवान,
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा आदि मौजूद थे।निरीक्षण में उन्होंने सबसे पहले मुफस्सिल थाना का निरीक्षण किया और कहां की थाने का जमीन जल्दी मुफस्सिल थाना के नाम से करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा ताकि थाना इसी जगह रह जाए।इसके बाद उन्होंने रानीपतरा प्राकृतिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया जहां उन्होंने कहा कि बचपन में हम लोग कभी दादा जी से सुना करते थे गिलानी पथरा में प्राकृतिक चिकित्सालय हैं यहां लोगों का प्राकृतिक दवाओं से इलाज किया जाता था।आज इस प्राकृतिक चिकित्सालय को देखने के लिए आया हूं।उन्होंने कहा कि जल्द ही प्राकृतिक चिकित्सालय रानीपतरा को आधुनिकरण करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा।एडीएम ने रानीपतरा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान स्थानीय जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह ने अस्पताल की समस्या से रूबरू कराते हुए कहा कि रानीपतरा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे एंबुलेंस पहले थी।पहले रानीपतरा अस्पताल में गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराया जाता था।रानीपतरा अस्पताल में जनरेटर और 24 घंटे डॉक्टर रहते थे।जिला पार्षद ने कहा कि रानीपतरा 8 पंचायतों का मुख्य बाजार है और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का यह केंद्र हैं। उन्होंने अपर समाहर्ता से रानीपतरा अस्पताल में सुविधा मिले इसका मांग किया।जिसके बाद एडीएम ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कहा कि जल्दी रानीपतरा अस्पताल की समस्या को समाधान कर दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि रानीपतरा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस बहाल करवा दी जाएगी।गर्भवती महिलाओं का प्रसव अब रानीपतरा में ही होगा।24 घंटा डॉक्टर रहेगा।साथ ही कुत्ता और सांप काटने वाली दवाई,फ्रिज आदि की सुविधा मिलने लगेगी। उन्होंने कहा की रानीपतरा से संबंधित जो भी समस्या मेरे नजर में थी जल दिनों से समाधान कर दिया जाएगा। इस मौके पर स्थानीय जिला पार्षद राजीव कुमार सिंह ने कहा कि लगातार मैंने रानीपतरा अस्पताल की समस्या मुफस्सिल थाना का जमीन,प्राकृतिक चिकित्सालय सहित अन्य समस्याओं से पूर्णिया डीएम एडीएम सहित अन्य वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया था।जिसके बाद आज पदाधिकारी निरीक्षण कर आश्वासन दिए हैं।जल्द ही रानीपतरा सहित आसपास के लोगों को सुविधा मिलेगी।उन्होंने रानीपतरा की आम जनता की तरफ से पूर्णिया जिला प्रशासन का धन्यवाद किया ।
पूर्णिया पूर्व से मुन्ना कुमार की खास रिपोट