मोटरसाइकिल सबार को बचाने में ट्रक ने मारी पलटी,दो व्यक्तियों की मौत
लोकेशन- मन्ना खुदा बख्स,सरसी पूर्णिया।
पूर्णिया जिला अन्तर्गत सरसी थाना क्षेत्र के मन्ना खुदा बख्स टोला गैस गोदाम के सामने एक भयंकर सड़क दुर्घटना हुई जिसमें एक ही बाईक पर सवार दो व्यक्ति की मौत हो गई। बाईक सवार को बचाने में ट्रक ने पलटी मारी और घंटो सड़क जाम रहा।
ट्रक पलटने के कारण उसमें आग लग गयी जिसे ग्रामीणों के सहयोग से और दमकल से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि रानीगंज से सरसी की ओर बेतहसा रप्तार के साथ बाईक सवार जा रहा था तभी गैस गोदाम के सामने बाईक सवार को बचाने में ट्रक ने पलटी मारी। मौके पर सरसी थाना के पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर घटना का जायजा लिया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया गया।
वहीं घटनास्थल पर पहुँचे बनमनखी अंचलाधिकारी ने कहा कि मृतक की पहचान कर इसके परिजनों से संपर्क किया जाएगा तदन्तर जो सरकारी मुआबजा होगी उसे मृतक के परिजनों को यथा शीघ्र प्रदान किया जाएगा।पूर्णिया संवाददाता विभूति सिंह की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट।