Home पूर्णिया शहर में साफ-सफाई का अभाव, लगा है कचरे का अंबार

शहर में साफ-सफाई का अभाव, लगा है कचरे का अंबार

4 second read
Comments Off on शहर में साफ-सफाई का अभाव, लगा है कचरे का अंबार
0
462

शहर में साफ-सफाई का अभाव, लगा है कचरे का अंबार

पूर्णिया: शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था बेपटरी हो गई है। गली-मोहल्ले से कचरा उठाकर बाहर फेंकने के बजाय मुख्य सड़क किनारे जमा किया जा रहा है। आलम यह है कि हर मुख्य सड़क किनारे कचरे का अंबार लगा रहता है। दुर्गध और सडांध से राह चलने वाले लोगों की परेशानी बढ़ी रहती है। इससे संक्रमण बीमारी बढ़ने का डर भी लोगों को सताते रहता है। लेकिन निगम को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। लोग निगम की साफ-सफाई की लचर व्यवस्था को कोस रहे हैं। कई वार्ड में सप्ताह में एक से दो दिन कचरा उठाव करने वाले पहुंचता है। दिन प्रतिदिन स्थिति ऐसी होती जा रही है कि डोर टू डोर कचरा उठाव की बेहतर व्यवस्था होने के बदले खराब ही होती जा रही है। यहां अब मोहल्ले में जगह-जगह जमा कचरा का समय से उठाव नहीं हो रहा है। अगर उठाव भी होता है तो मोहल्ले का कचरा उठाकर आसपास के किसी मुख्य सड़क किनारे जमा कर दिया जाता है। इसका प्रत्यक्ष नजारा शहर के चारों ओर देखने को मिल रहा है। हर ओर सड़क किनारे कचरा का अंबार लगा हुआ है। शहर के टैक्सी स्टेंड, पोलिटेक्निक चौक, मरंगा बायपास रोड, कप्तान पुल के आसपास चारों ओर, एमआईटी के पास, माता स्थान चौक सहित सभी एनएच और मुख्य सड़क किनारे कचरा पसरा हुआ है। कई माह से जमा हो रहे इस ओर निगम प्रशासन का कोई ध्यान नहीं जा रहा है। उदासीनता के कारण शहर साफ होने के बजाय और गंदी होती जा रही है। ऐसे में शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के सपना को साकार करने में निगम मीलों पीछे चल रहा है।

स्रोत-दैनिक जागरण

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…