पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बेलौरी स्थित अंचित साह उच्च विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने विद्यालय का वार्षिक निरीक्षण
पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बेलौरी स्थित अंचित साह उच्च विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने विद्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया।इस मौके पर विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य हाफिज अनवर का सेवा निवृत्ति को लेकर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित,स्वागत गान और विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर और पुष्पगुच्छ देकर किया गया।इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर विधायक विजय खेमका कर रहे थे।वही कार्यक्रम में मंच संचालन विद्यालय प्रधान प्रभु कुमार सिंह ने किया।इस मौके पर सुमन कुमार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सदर मुख्यालय भी मौजूद थे।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में बने राजेंद्र प्रसाद भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया गया और वृक्षारोपण किया गया।इस मौके पर सेवा निवृत्त शिक्षक हाफिज अनवर को भावभीनी विदाई दिया गया।इस मौके पर उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि बेलौरी के लोग हाफिज अनवर को आजीवन याद रखेंगे और इनके कार्यकाल को कभी भूल नहीं पाएंगे।उन्होंने जो विद्यालय के लिए किया है ये अमिट छाप छोड़ने का काम किए हैं।विदाई समारोह के अवसर पर सेवा निवृत्त शिक्षक को शॉल,बुके व अंग वस्त्र सहित अन्य सामग्री देकर विदा किया गया।इस मौके पर उपस्थित लोगों को पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने कहा कि हाफिज अनवर के कार्यकाल को आज के शिक्षकों को इससे सीख लेनी चाहिए और इन्होंने जो इस विद्यालय के लिए बलिदान दिया है ऐसे कोई विरले ही होते हैं।उन्होंने हाफिज अनवर के लंबी आयु और स्वस्थ रहने का कामना किया।विदाई समारोह के पूर्व विद्यालय में शिक्षा समिति का बैठक भी आयोजित की गई थी।जिसमें विद्यालय के विकास को लेकर निर्णय लिया गया जिसमें विद्यालय की चारदीवारी,खेल मैदान सौंदर्यीकरण ,जर्जर भवन, को तोड़कर पुनःनए भवन का निर्माण,पुराने भवन का रिपियरआदि शिक्षा समिति की बैठक में निर्णय ली गई।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभु कुमार सिंह ने कहा कि हाफिज सर के सेवा निवृत्त होने के कारण आज मैं अकेला महसूस कर रहा हूं।हमेशा बड़े भाई का प्यार विद्यालय में मिलता था और हाफिज सर के दिशा निर्देश पर विद्यालय को चलाने का अवसर मिला था।सर की कमी को कभी भर नही पाएंगे। इस मौके पर दिनेश साह, प्रदीप यादव गंगा साह,संजय कुमार सिंह,लक्ष्मी गुप्ता,दिलीप साह, विश्वजीत सिंह मुन्ना,अंजू सिंह, उपेंद्र खिरहरि,शिल्पी दास, सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।