डेढ़ माह से बाधित है सड़क, लोगों को हो रही परेशानी
नगर निगम के एक ठेकेदार के द्वारा वार्ड नम्बर 46 बागेश्वरी स्थान गुलाबबाग में एक माह पूर्व से ही सड़क के दोनों किनारे गड्ढे खोदकर छोड़ दिया गया है। बिना एस्टीमेट बोर्ड लगाए ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। कितनी राशि की लागत से सड़क का निर्माण हो रहा है यह लोगों में कौतूहल का विषय बना हुआ है। लेकिन निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार को कहने के बावजूद भी एस्टीमेट बोर्ड नहीं लगाया जा रहा है। हालांकि इस सड़क निर्माण कार्य का प्रारंभ होने से पूर्व उद्घाटन का एक बोर्ड एनएच 31 के बगल में जरूर गाड़ दिया गया है। लेकिन उसमें किस मद से और कितनी राशि से किस प्रकार के सड़क का निर्माण होना है। किसी भी तरह की कोई बातें नहीं लिखी हुई है। इस संबंध में सड़क निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार मोनू कुमार सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि एस्टीमेट से संबंधित जानकारी विभाग से प्राप्त की जा सकती है। अन्य जानकारी उद्घाटन बोर्ड में अंकित है। दोनों तरफ गड्ढे रहने के कारण लोगों को आवागमन में तो दिक्कत ही रही है। साथ ही सड़क निर्माण का कार्य धीमी गति से होने से भी लोगों में आक्रोश पनप रहा है। स्थानीय लोगों के द्वारा जब सड़क किनारे गड्ढा होने की वजह से दिक्कत होने की बात कहा गया तो संबंधित ठेकेदार के द्वारा दो ट्रैक्टर मिट्टी डाल कर इतिश्री कर लिया गया। समस्या अभी भी बरकरार है। इस सड़क मार्ग को गुलाबबाग का मिनी बायपास के रूप में जाना जाता है। अक्सर जब चन्दन नगर चौक समेत आसपास के इलाकों में जाम लगता है तो लोग इसी सड़क मार्ग से जीरो माइल की तरफ जाते हैं। इस लिहाज से इस सड़क मार्ग पर अन्य सड़कों की अपेक्षा ज्यादा गाड़ियां चलती है। सड़क निर्माण कार्य मे हो रहे देरी की और एस्टीमेट का बोर्ड नही लगा रहने से लोगों में नाराजगी है। नगर आयुक्त से स्थानीय लोगों के द्वारा आग्रह किया गया है कि गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण करवाया जाए ताकि सड़क टिकाऊ बन सके। मामले की होगी जांच पड़तालकिसी भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू करने से पहले एस्टीमेट का बोर्ड लगाना अनिवार्य है। समय सीमा के अंदर कार्य पूरा भी होना चाहिए। बिना एस्टिमेट बोर्ड लगाए ही कार्य करने की जांच पड़ताल कर करवाई की जाएगी।विजय कुमार सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम पूर्णिया
HINDUSTAAN