खराब अरवा चावल लेने से लाभुकों का इंकार
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर चिंतामणि उस्कावरी पंचायत में जनवितरण लाभुकों ने सड़ा हुआ खराब अरवा चावल लेने से इंकार करते हुए डीलर के घर जमकर हंगामा मचाया । दर्जनों लाभुकों ने डीलर के घर पर हंगामा मचाते हुए कहा बगल के धमदाहा प्रखंड के सभी गाँव में डीलरों के द्वारा अच्छा उसना चावल दिया जाता है परन्तु भवानीपुर प्रखंड के सभी डीलरों के द्वारा सड़ा हुआ अरवा चावल दिया जाता है। लाभुकों ने बताया दिनभर पॉश मशीन का लिंक नहीं रहने से भी उनलोगों को लाइन में दिनभर रहना पड़ता है। दिनभर खड़े रहने के बाद जब उनलोगों का नंबर आता है तो सड़ा हुआ अरवा चावल उनलोगों को डीलर के द्वारा दिया जाता है। लाभुकों ने सड़ा हुआ अरवा चावल दिखाते हुए कहा कि यह चावल जानवर के खाने के लायक भी नहीं है। डीलर ललन ठाकुर के घर अनाज लेने पहुंचे बलिया एवं मधवापुर गाँव घौली देवी, राजकुमार भगत, वकील मंडल, सिया देवी, पिलखी देवी, प्रकाश मंडल, गुड्डू शर्मा, पानो देवी, पूनम देवी, अरविन्द शर्मा आदि ने बताया कि इस तरह का सड़ा हुआ अनाज खाने से उनलोगों को बीमारी आ जाएगी। डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष ललन ठाकुर ने बताया की समूचे प्रखंड क्षेत्र के डीलरों को एसएफसी गोदाम से सड़ा हुआ अरवा चावल दिया गया है। संघ के द्वारा कई बार इसको लेकर वरीय अधिकारीयों से शिकायत की गयी। परन्तु भवानीपुर प्रखंड में उसना की जगह अरवा चावल वितरण के लिए दिया जा रहा है।