यूनिसेफ की टीम प्रखंड क्षेत्र के बिठनौली पंचायत एवं के नगर थाना दौरा किया।
न्यूज रिपोर्टर-इन्देश्वरी परिहार
पूर्णिया/बिहार/जिला के कृत्यानंद नगर प्रखंड में यूनिसेफ की टीम सरकार द्वार चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी लेने एवं जांच के लिए प्रखण्ड क्षेत्र के बिठनौली पंचायत एवं केनगर थाना का दौरा किया।टीम ने बिठनौली पश्चिम पंचायत के वार्ड 6 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र ,जल नल योजना एवं सामुदायिक शौचालय के अलावे केनगर थाना में निर्मित बाल थाना में बच्चों की दी जाने वाली सुविधा के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया ।यूनिसेफ की टीम ने बिठनौली पश्चिम पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 258 में जाकर बच्चों को कुपोषन से मुक्ति के लिए किए जा रहे उपाय के बारे में जानकारी प्राप्त किया।इसी वार्ड में निर्मित जल नल योजना की भी जांच कर तथा लोगों को योजना से मिलने वाली सुविधा की जानकारी प्राप्त किया।टीम ने पंचायत में निर्मित सार्वजनिक शौचालय का अवलोकन किय।तथा कई घर में बने कई शौचालय को भी देखा।यूनिसेफ की टीम ने केनगर थाना में निर्मित बाल थाना का भी निरीक्षण किय तथा केनगर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार से बाल थाना में बच्चों को मिलने वली सुविधा की जानकारी प्राप्त किया।टीम में शामिल यूनिसेफ के चीफ फिल्ड आफिसर नफीसा बिंते सफी ,बाल प्रोटेक्शन के विशेषविशेषज्ञ मनशूर कादरी,जल के स्वच्छता के जानकार डा प्रभाकर सिन्हा, संचार के विकास के विशेषज्ञ मोना सिन्हा, बिजली निगरानी विशेषज्ञ प्रशना अश , पोषण पदाधिकारी डा शिवानी दार ,स्वास्थ्य पदाधिकारी डा सिद्धार्थ रेड्डी,जल स्वच्छता एवं आपदा प्रबंधन सलाहकार राजीव राणा,बिडिओ सत्येंद्र सिंह ,पीएचसी पदाधिकार डा एस सी झा,बिसीएम कंचन कुमारी एवं स्वच्छता समन्वयक निखिल आदि मौजूद थे।